Showing posts with label सिंड्रेला. Show all posts
Showing posts with label सिंड्रेला. Show all posts

Wednesday, August 6, 2008

कहीं आपको लीडरशिप के गुर सिखाने वाली कोई सीडी मिले तो बताना ज़रूर...!


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी


पिछले हफ़्ते आशू 'साला' बोलना सीख आया।

हम पैरेंट्स के लिए यह बड़ा कठिन समय है। कोई एक परेशानी हो तो कहूँ। और पिछले हफ़्ते तो आशू कहीं से 'साला' सीखकर आ गया है।

पहले मैं आपको अपना परिचय देता हूँ। मेरा नाम आर.एल. श्रीवास्‍तव है, हाईस्‍कूल में लेक्‍चरर के पोस्‍ट पर हूँ। मैं खुद पोस्‍ट ग्रेजुएट हूँ इसलिए नॉलेज का महत्‍व समझता हूँ। आज के दौर में औसत की गुंजाइश नहीं है। जो सबसे तेज़ होगा वही कामयाब बनेगा। इसलिए हमने अपने आशू को सबसे बढ़ि‍या स्‍कूल में डाला है। सभी हाई क्‍लास लोगों के बच्‍चे उसमें पढ़ने आते हैं। अब आप इसे बड़ाई न समझें, अभी से आशू कंप्‍यूटर में गेम खेल लेता है। कार रेस में तो वह कम्‍प्‍यूटर को भी हरा देता है। आजकल ज़माना ही कम्‍प्‍यूटर का है, मैं आशू को शुरू से कंप्‍यूटर सिखा रहा हूँ।

यहाँ हमारी सोसाइटी ठीक नहीं है। आस-पड़ोस के बच्‍चे दिन भर धमाचौकड़ी मचाते हैं। कोई गिर रहा है, तो कोई रो रहा है। किसी को कोई सलीका नहीं। बच्‍चों पर संगति का बहुत असर पड़ता है, इसलिए मैं आशू को भरसक घर पर ही रखता हूँ। कोई ज़रूरत नहीं है, बाहर जाने की। कहीं गिर गया, कोई चोट लग गई तो! विश्‍वास सर के बच्‍चों को देखो, कितने मैनर्स से रहते हैं! यहाँ के तो बिलकुल जंगली हैं।

आजकल टी.वी. पर बहुत से ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आते हैं। डिस्‍कवरी देखो। एनिमल प्‍लेनेट देखो। पर कोई बच्‍चों को बाँध कर तो नहीं रख सकता। कुछ दिन पहले आशू खेलने गया तो गाली सीख कर आया। हमें तब पता चला जब उसने अपनी मम्‍मी से पूछा "माँ 'साला' क्‍या होता है?"

तब से आशू का बाहर जाना बिलकुल बंद। घर पर रहो। टीवी है। कार्टून पसंद है तो उसे देखो। कंप्‍यूटर पर गेम्‍स हैं, खेलो। मैंने आशू के लिए कई सीडी इकट्ठा की है। गुड हैबिट्स वाली सीडी है, सिंड्रेला की कहानी है, एक सीडी में तो मैथ्‍स सिखाया जाता है, एन्‍साइक्‍लोपीडिया भी है। यह सीडी भी बड़े कमाल की चीज़ है। मैं तो हैरान रह जाता हूँ। कार्टून और पिक्‍चर के जरिए कोई भी विषय बड़े अच्‍छे तरीक़े से से समझाया जाता है। इसके कोर्स के अलावा भी बहुत सी जानकारी मिल जाती है।

हमारा आशू थोड़ा शर्मीला है। कहीं भी बातें करते हुए शर्माता है। मैं उसे बोल्‍ड बनाना चाहता हूँ। कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स वाली सीडी मैं उसके लिए ले आया हूँ। दो एक विषयों पर और ढूँढ रहा हूँ, बनी तो होगी ही, पर मिल नहीं रही है। अरे, लीडरशिप और टीमवर्क वाली। मुझे पूरा विश्‍वास है कि आजकल ऐसे विषय बहुत पॉपुलर हैं। कहीं आपको लीडरशिप के गुर सिखाने वाली कोई सीडी मिले तो बताना ज़रूर...!